अदालत की अवमानना के दोष में श्रीलंका के विपक्षी सांसद को जेल
अदालत की अवमानना के दोष में श्रीलंका के विपक्षी सांसद को जेल
कोलंबो, 12 जनवरी (भाषा) श्रीलंका में एक विपक्षी सांसद को 2017 में न्यायपालिका के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
रंजन रमनायके देश के मुख्य विपक्षी गठबंधन समागी जन बलावेगाया के सांसद हैं। उन पर 2018 में मुकदमा शुरू हुआ था जब वह पूर्व सरकार में राज्य मंत्री थे। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यों वाली एक पीठ ने मंगलवार को उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया।
रमनायके ने 2017 में तत्कालीन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से उनके आधिकारिक आवास टेम्पल ट्रीज में बातचीत के बाद मीडिया से कहा था कि देश में ज्यादातर न्यायाधीश और वकील भ्रष्ट हैं।
अभिनेता से राजनेता बने रमनायके भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं।
भाषा स्नेहा उमा
उमा

Facebook



