श्रीलंका का उच्चतम न्यायालय 20वें संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिये तैयार

श्रीलंका का उच्चतम न्यायालय 20वें संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिये तैयार

श्रीलंका का उच्चतम न्यायालय 20वें संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिये तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 25, 2020 12:53 pm IST

कोलंबो, 25 सितंबर (भाषा) श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने देश के संविधान में प्रस्तावित 20वें संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिये पांच सदस्यीय पीठ का गठन किया है।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि पीठ की अध्यक्षता जयसूर्या करेंगे। प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ अब तक 12 समूह उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर कर चुके हैं। मामले की सुनवाई 29 सितंबर को शुरू होगी। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में अदालत संसद और राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे को अपने विचारों से अवगत कराएगी।

बीसवें संशोधन में 19वें संशोधन के प्रावधानों को खत्म कर राष्ट्रपति की सभी कार्यकारी शक्तियां और कानूनी प्रतिरक्षा बहाल करने का प्रस्ताव है। 19वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया बताई गई है।

 ⁠

इसके अलावा 2019 में लाए गए 19वें संशोधन में संसद को प्रधानमंत्री से अधिक शक्तियां देने और राष्ट्रपति की शक्तियां कम करने सहित कई प्रावधान हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में