शरद पवार ने अजित को उनकी क्षमताओं के कारण अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा: करीबी सहयोगी

Ads

शरद पवार ने अजित को उनकी क्षमताओं के कारण अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा: करीबी सहयोगी

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 01:04 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 01:04 AM IST

पुणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का उदय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के मार्गदर्शन से प्रभावित था, जिन्होंने (शरद पवार) उन्हें पारिवारिक संबंधों के बजाय उनकी क्षमताओं के कारण संभावित राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा। शरद पवार के एक करीबी सहयोगी ने यह बात कही।

बारामती में बुधवार को हुए एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के छह बार के उपमुख्यमंत्री 66 वर्षीय अजित पवार का निधन हो गया।

शरद पवार के लंबे समय से मित्र और सहयोगी विट्ठल मनियार ने बताया कि उन्होंने (शरद पवार) अजित पवार के नेतृत्व गुणों को कम उम्र में ही पहचान लिया था और उन्हें सार्वजनिक जीवन के लिए तैयार किया था।

मनियार ने एक मराठी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘पवार साहब अजित को अपना संभावित उत्तराधिकारी या उत्तराधिकारी इसलिए नहीं मानते थे क्योंकि वह उनके भतीजे थे, बल्कि इसलिए कि उनमें कितनी क्षमता थी। उन्हें पूरा विश्वास था कि अजित पवार बारामती में शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।’

मनियार का पवार परिवार से जुड़ाव अजित पवार के जन्म से भी पहले का है। उन्होंने कहा, ‘अजित जो भी करने का निश्चय करते, उसे पूरी लगन से करते थे। पवार साहब भी उनके इन गुणों को करीब से देखते थे।’

भाषा

राखी अमित

अमित

अमित