लखनऊ, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा।
चरखारी (महोबा जिले में) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बृजभूषण राजपूत ने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ध्यान टूटी सड़कों की ओर दिलाया, जिन्हें हर घर जल परियोजना के लिए खोदा गया था।
एक पीटीआई-वीडियो में, स्वतंत्र देव सिंह और ब्रजभूषण राजपूत इस मामले पर चर्चा करते दिखे।
बृजभूषण राजपूत ने महोबा से ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, ‘हर घर जल योजना के तहत जो काम हो रहा है, उसके लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई हैं। इस वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। टूटी सड़कों की समस्या पूरे जिले में है।’
उन्होंने कहा कि सड़कों का एक छोटा सा हिस्सा ठीक किया गया था, लेकिन बारिश में वे फिर से खराब हो गईं।
राजपूत ने कहा, “लोग आक्रोशित हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। टूटी सड़कों की समस्या पूरे जिले में बनी हुई है।”
चरखारी से भाजपा विधायक ने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ (महत्त्वाकांक्षी परियोजना) है। मुझे विधायक होने की परवाह नहीं है, लेकिन गुड्डू (ब्रजभूषण) लोगों के सम्मान के लिए लड़ेगा।’
वीडियो में, स्वतंत्र देव सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप मुझे एक गांव बताएं और मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं। मुझे उस गांव का नाम बताएं, जहां पानी नहीं मिल रहा है, मैं इस कार्यक्रम को छोड़कर वहां जाऊंगा।’
उत्तर प्रदेश के मंत्री सिंह ने कहा कि वह 4-5 गांवों का दौरा कर सकते हैं और स्थिति की जांच कर सकते हैं और अधिकारियों को निलंबित करने सहित कार्रवाई कर सकते हैं, जिस पर राजपूत ने कहा कि लगभग 40 गांवों में यह समस्या है और सड़कें खोदी गई हैं और वहां अपर्याप्त जलापूर्ति है। उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किये जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
स्वतंत्र देव सिंह से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।
इस बीच, महोबा जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा, ‘महोबा जिले में जल जीवन मिशन के तहत पांच परियोजनाओं चल रही है। 344 गांवों में 3,224 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने के लक्ष्य के मुकाबले 3,205 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है और 1,12,032 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में पाइपलाइन बिछाने के दौरान 1,131 किलोमीटर सड़कें खराब हो गईं, जिनमें से 1,118 किलोमीटर सड़कों को ठीक कर दिया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘चरखारी विधानसभा क्षेत्र में पाइप बिछाने के दौरान 717 किलोमीटर सीसी सड़कें खराब हो गईं, जिनमें से 706 किलोमीटर सड़क बना दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि नोडल एजेंसी को बाकी 12 किलोमीटर का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘महा समाचार : स्वतंत्र बने बंधक!” समाचार : भाजपा के विधायक बृजभूषण राजपूत ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों, गांवों में पेयजल संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बंधक बनाया।
उन्होंने कहा, ”विचार : हमने तो पहले ही कहा था कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं। पैसे कमाने और ज़मीन क़ब्ज़ाने में लगे भाजपा के मंत्री हों या विधायक, इनमें से कोई भी जनता या विकास का काम नहीं कर रहे हैं। इसीलिए जनता के गुस्से से बचने के लिए वो एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।”
यादव ने कहा,” भाजपा के ही एक विधायक द्वारा अपनी ही भाजपा सरकार के मंत्री को बंधक बनाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार के विधायक अब अगले चुनाव में हारनेवाले हैं। वैसे ये न सोचा जाए कि ये इन दोनों के बीच की ही लड़ाई है, दरअसल ये तो केवल सैम्पल या कहें नमूना है, हर विधानसभा क्षेत्र में यही हाल है। इस बार भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे।”
भाषा अरूनव जफर अमित
अमित