Suicide attacks in Pakistan: स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 38 घायल

Suicide attacks in Pakistan: स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 38 घायल

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 12:24 AM IST
,
Published Date: May 21, 2025 9:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खुजदार में स्कूली बस पर आत्मघाती हमला, 3 बच्चे और 3 वयस्कों की मौत
  • पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, भारत ने किया सख्त खंडन
  • बलूचिस्तान में उग्रवाद, खनिज संसाधनों के दोहन और CPEC प्रोजेक्ट्स पर लंबे समय से विवाद।

इस्लामाबाद: Suicide attacks in Pakistan पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया।

Read More: Sex Racket : शहर के इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

Suicide attacks in Pakistan इसमें कहा गया है कि तीन बच्चों और तीन वयस्कों की मौत हो गई, तथा कई अन्य बच्चे जख्मी हो गए। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि विस्फोट एक ‘विहिकल-बोर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईईडी) के जरिये किया गया। खबर के मुताबिक, खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि ‘जीरो प्वाइंट’ क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में 38 लोग ज़ख्मी हो गए।

Read More: #SarkarOnIBC24: मुर्शिदाबाद का सच आया सामने?.. SIT रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ‘हिन्दू समुदाय था निशाने पर’.. शुरू हुई सियासी बयानबाजी..

उन्होंने बताया कि घटना के बाद कानून प्रवर्तन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छानबीन के लिए सुबूतों को इकट्ठा किया। यासिर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह हमला एक आत्मघाती विस्फोट था। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा और कराची के चिकित्सा केंद्रों में रेफर कर दिया गया। अपने बयान में फौज ने आरोप लगाया कि भारत से जुड़े समूहों ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसे नयी दिल्ली ने ‘बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: दुश्मन के दोस्त का.. MP में क्या काम? तुर्किए के बहाने सियासी जंग, ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या मध्यप्रदेश में हो रही है अवसरवादी सियासत? 

दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के ‘‘वैश्विक केंद्र’’ के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की ‘‘आदत’’ बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत आज खुजदार क्षेत्र में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है।’’

Read More: CG Ki Baat: लाल हिंसा पर घातक प्रहार..फिर क्यों सियासी रार? क्या नक्सली मददगारों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो गई? देखिए पूरी रिपोर्ट 

उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। खबर के मुताबिक, एक बयान में उन्होंने घटना में मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया शरीफ ने यह भी आरोप लगाया कि यह हमला भारत समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया। हालांकि, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।

Read More: DR Varunesh Dubey Viral Video: घर पर Porn वीडियो बनाता था डॉक्टर पति.. खुद को बताता था ट्रांसजेंडर, बीवी ने पुलिस के सामने खोला कच्चा चिट्ठा

उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों की पहचान करने और उन्हें इंसाफ के दायरे में लाने का भी निर्देश दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए।” ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बलूच उग्रवादी गुटों ने पूर्व में भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

Read More: Devar Bhabhi Love Story: भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, देखकर ठनका गांववालों का माथा, पति के फैसले से सबके उड़े होश 

स्थानीय बलोच जातीय समूह और राजनीतिक दल लंबे समय से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और हिंसा की स्थिति बनी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद प्रांतीय मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने न सिर्फ सूबे में सक्रिय हर आतंकवादी को बेनकाब करने का संकल्प लिया, बल्कि उन्हें “पूरी तरह से खत्म करने” की भी कसम खाई। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने भी एक बयान में हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाना अत्यंत शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्य है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं। इस भयानक घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।”

"खुजदार स्कूली बस हमला" में कितने लोग मारे गए और कैसे हुआ यह हमला?

इस आत्मघाती हमले में 6 लोग मारे गए, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं, और 38 अन्य घायल हुए। हमले में व्हीकल-बोर्न इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस (VBIED) का इस्तेमाल हुआ।

"भारत पर आरोप" क्यों लगाए गए हैं और भारत ने क्या कहा?

पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री ने इस हमले के लिए भारत समर्थित आतंकी गुटों को जिम्मेदार बताया। भारत ने इन आरोपों को "बेबुनियाद" और "ध्यान भटकाने की कोशिश" करार दिया है।

"बलूचिस्तान में हिंसा" का कारण क्या है?

बलूचिस्तान में लंबे समय से उग्रवादी गतिविधियाँ, आर्थिक असमानता, और खनिज संपदाओं के दोहन को लेकर असंतोष है। बलूच उग्रवादी गुटों ने अक्सर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को भी निशाना बनाया है।