Devar Bhabhi Love Story: भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, देखकर ठनका गांववालों का माथा, पति के फैसले से सबके उड़े होश

Devar Bhabhi Love Story: भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, देखकर ठनका गांववालों का माथा, पति के फैसले से सबके उड़े होश

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 11:35 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 11:35 PM IST

Devar Bhabhi Love Story/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • भाभी से प्रेम संबंध के चलते युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया
  • गांव में पंचायत बैठी और शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई
  • पति सोनू ने पत्नी को छोड़ने का फैसला लिया और प्रेमी जोड़े को साथ रहने की सहमति दे दी

आरा: Devar Bhabhi Love Story बिहार से एक अजीबो-गरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अपनी ही भाभी से चोरी-छिपे इश्क लड़ाना इतना महंगा पड़ गया कि गांव वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर शादी करवा दी। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Devar Bhabhi Love Story पूरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है। यहां 24 साल के दिलीप कुमार, जो कि देव चंदा गांव का निवासी है, जो अपने मौसेरे भाई सोनू चौधरी की पत्नी रानी से प्रेम संबंध चल रहा था। रानी की शादी साल 2022 में सोनू से हुई थी और वह अपने ससुराल में रह रही थी। वहीं दिलीप भी अपने ननिहाल में रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं।

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

जब रानी का पति सोनू घर पर नहीं रहता था, तब रानी चोरी-छिपे दिलीप से मिलती थी। ये सिलसिला करीब 2-3 महीने तक चलता रहा, लेकिन फिर पति सोनू को इसकी भनक लग गई। करीब छह महीने पहले, सोनू ने अपनी पत्नी रानी और दिलीप को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ और सोनू ने पत्नी से दूरी बना ली। रानी को मायके भेज दिया गया।

Read More: NTPC Green Energy Share Price: एक ही बार में तीन गुना बढ़ा इस कंपनी का प्रॉफिट, खरीदने को निवेशकों में मची होड़

लेकिन मंगलवार की रात दिलीप एक बार फिर रानी से मिलने पहुंच गया, और दोनों एक कमरे में साथ थे। तभी गांववालों को शक हुआ, और लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण वहां पहुंच गए। दरवाजा खुलवाया गया और दिलीप को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

Read More: Sex Racket : शहर के इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

गांव में काफी देर तक पंचायत चली। पंचायत ने फैसला लिया कि अब दोनों की शादी कर दी जाए। हालांकि, दिलीप शुरुआत में शादी के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि रानी को कानूनी तलाक नहीं मिला था। लेकिन पति सोनू ने साफ कह दिया कि वह अब रानी को स्वीकार नहीं करेगा, और उसकी खुशी की खातिर उसे दिलीप के साथ रहने की इजाजत दी। जिसके बाद गांव के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दिलीप और रानी की शादी कर दी गई।

"दिलीप और रानी की शादी" कैसे और क्यों हुई?

दिलीप और रानी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ एक साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी और सामाजिक मान-अपमान से बचने के लिए उनकी शादी करवा दी गई।

क्या रानी को पहले "कानूनी तलाक" मिला था?

नहीं, शादी के समय रानी को कानूनी रूप से तलाक नहीं मिला था, लेकिन उसके पति सोनू ने सार्वजनिक रूप से पत्नी को स्वीकारने से इनकार कर दिया था।

क्या "पंचायत द्वारा शादी कराना" कानूनी रूप से मान्य है?

भारत में केवल कानून के अनुसार रजिस्टर्ड विवाह को वैध माना जाता है। पंचायत का निर्णय सामाजिक रूप से मान्य हो सकता है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होना आवश्यक है।