मैच ब्रेक में खिलाडी माँ ने बच्चे को पिलाया दूध

मैच ब्रेक में खिलाडी माँ ने बच्चे को पिलाया दूध

मैच ब्रेक में खिलाडी माँ ने बच्चे को पिलाया दूध
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: April 3, 2018 6:53 am IST

मातृत्व एक ऐसा सुख है जो हर औरत को पूर्णता का अहसास करता है।और इस मातृत्व का सबसे अहम पार्ट होता है बच्चे को स्तनपान करवाना लेकिन सार्वजनिक जगहों पर मां का उसके बच्चे को स्तनपान कराना आज भी लोगों के लिए सहज नहीं है, लेकिन जो काम कनाडा की हॉकी खिलाड़ी ने कर दिखाया है उसे देखकर आप उन्हें एक ही शब्द कह सकते हैं ये हैं सुपर मॉम।  इस महिला हॉकी खिलाड़ी ना सिर्फ मैच के बीच में अपने बच्चे को ड्रेसिंग रूम में स्तनपान कराया बल्कि उसकी तस्वीर को भी सोशल मीडिया साझा किया है।

 

 ⁠

दरअसल, ये महिला कनाडा के अलबर्टा शहर की टीचर और हॉकी प्लेयर हैं। इनका नाम है सेराह स्मॉल। सेराह स्मॉल अपने बच्चे की परवरिश के साथ अपने हांकी के सपने को भी पूरा कर रही है ।आज वायरल हुई   सेराह स्मॉल  की तस्वीर में ये  “सुपरमॉम”  हॉकी मैच के दौरान जैसे ही ब्रेक हुआ उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जा कर अपने  8 महीने के बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराई। 

 

 ये भी पढ़े –8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया बर्खास्त

 

बताया जा रहा है कि जब वो टूर्नामेंट में पहुंचीं तो उन्हें याद आया कि वो ब्रेस्ट पंप लाना भूल गई हैं। जिसके बाद वो मैच के बीच में ही ड्रेसिंग रूम पहुंची और बच्चे को दूध पिलाने लगीं। ये तस्वीर सेराह की मां ने क्लिक की है। इस तस्वीर को खुद सेराह ने सोशल मीडिया में अपलोड किया है।

 

सेराह ने कहा कि इन तस्वीरों को साझा करना मेरे लिए जबरदस्त अनुभव है क्योंकि मैं वह कर रही थी जो मुझे अपनी बेटी के साथ करना बेहद अच्छा लगता है। जिसके बाद सेरा ने अपनी इस स्तनपान की तस्वीर को फेसबुक पर साझा किया है।

 

 

वेब टीम ibc24  


लेखक के बारे में