कुवैत के अमीर और प्रधानमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, द्विपक्षीय संबंधो को मजबूत करने पर हुई चर्चा

कुवैत के अमीर और प्रधानमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, द्विपक्षीय संबंधो को मजबूत करने पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2018 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कुवैत। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कुवैत के अमीर (सर्वोच्च नेता) शेख सबह अल-अहमद अल-जबर अल-सबह और अन्य कई नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत और कुवैत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चर्चा के साथ भारतीय समुदाय की चिंताओं को भी उठाया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर बताया कि सुषमा स्वराज मंगलवार को कुवैत पहुंची थीं। उन्होंने वहां कतर के अमीर शेख तामिम बिन हमद अल-थानी से सोमवार को मुलाकात की थी। सुषमा स्वराज ने कुवैत के अमीर शेख सबह अल-अहमद अल-जबर अल-सबह की क्षेत्र में भूमिका पर चर्चा की। साथ ही, द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक विकास पर संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें : जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी रेणु जोगी, अब तक कर रही थीं कांग्रेस की टिकट का इंतजार 

विदेश मंत्री सुषमा ने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबर अल-मुबारक अल-हमद अल-सबह का आह्वान किया। मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय चिंताओं पर चर्चा के साथ ही आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने और निवेश में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। विदेश मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सुषमा स्वराज से हुई मुलाकात के ब्योरे को अमीर और प्रधानमंत्री ने कुवैत में रहने वाले भारतीयों के साथ साझा किया।

वेब डेस्क, IBC24