यूरोपीय संसद के लिए चुनाव में स्वीडन डेमोक्रेट्स को लगा झटका, चौथे नंबर पर रही |

यूरोपीय संसद के लिए चुनाव में स्वीडन डेमोक्रेट्स को लगा झटका, चौथे नंबर पर रही

यूरोपीय संसद के लिए चुनाव में स्वीडन डेमोक्रेट्स को लगा झटका, चौथे नंबर पर रही

:   Modified Date:  June 10, 2024 / 09:03 PM IST, Published Date : June 10, 2024/9:03 pm IST

कोपेनहेगन, 10 जून (एपी) स्वीडन में यूरोपीय संसद के लिए हुए चुनावों में देश की लोकलुभावन पार्टी को पहला चुनावी झटका लगा है, जिसकी जड़ें धुर दक्षिणपंथी हैं।

सोमवार को आए प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, पार्टी को 13 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, लेकिन वह चौथे स्थान पर रही। इससे स्वीडन यूरोप के उन कुछ देशों में से एक बन गया है, जहां दक्षिणपंथ का आधार खिसक रहा है।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, स्वीडन की संसद में देश के दूसरे सबसे बड़े समूह स्वीडन डेमोक्रेट्स ने 13.2 प्रतिशत मत प्राप्त किए, जो 2.2 प्रतिशत कम है और यूरोपीय संसद में अपनी तीन सीटें बरकरार रखेंगे।

वे विपक्षी सोशल डेमोक्रेट्स, प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन के रूढ़िवादी मॉडरेट्स और ग्रीन्स के पीछे आए, जिन्होंने स्वीडन की 21 सीट के लिए रविवार को यूरोपीय संघ के चुनाव में सबसे बड़ी बढ़त हासिल की।

​​सोशल डेमोक्रेट्स ने लगभग एक-चौथाई वोट प्राप्त किए और उन्हें पांच सीट मिलीं, जबकि नरमपंथियों को चार और ग्रीन्स को तीन सीट मिलीं।

एपी अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)