सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत: अमेरिकी राजदूत

सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत: अमेरिकी राजदूत

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 08:51 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 08:51 AM IST

मजरा (सीरिया), 19 जुलाई (एपी) सीरिया में अमेरिकी दूत टॉम बैरेक ने शनिवार को कहा कि इजराइल और सीरिया संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब सीरिया के दक्षिणी स्वेदा प्रांत में ड्रूज समूहों और बेदुइन कबीलों के बीच नए सिरे से संघर्ष जारी है, जिससे मानवीय संकट गहरा गया है और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं।

बुधवार को ड्रूज़ समूहों के साथ एक अलग सघर्षविराम पर सहमति के बाद सरकारी बलों ने स्वेदा से वापसी कर ली है। इससे पहले इजराइल ने सरकारी लड़ाकों के काफिलों पर दर्जनों हवाई हमले किए और यहां तक कि मध्य दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर भी हमला किया।

इजराइल का कहना था कि वह ड्रूज़ समुदाय की रक्षा के लिए यह कार्रवाई कर रहा है। दरअसल ड्रूज़ को इजराइल में वफादार अल्पसंख्यक के रूप में देखा जाता है और इस समुदाय के लोग अक्सर इजराइली सेना में सेवाएं देते हैं।

बैरेक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान जारी करके कहा कि इजराइल और सीरिया के बीच नए संघर्षविराम का तुर्की, जॉर्डन और अन्य पड़ोसी देशों ने समर्थन किया है और ‘‘ड्रूज, बेदुइन और सुन्नियों से अपने हथियार डालने और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर एक नए और एकजुट सीरिया बनाने का आह्वान किया है।’’

हालांकि उन्होंने समझौते पर कोई अन्य जानकारी नहीं दी।

भाषा शोभना योगेश

शोभना