इदलिब में सीरियाई सरकार की गोलीबारी में आठ की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे

इदलिब में सीरियाई सरकार की गोलीबारी में आठ की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे

इदलिब में सीरियाई सरकार की गोलीबारी में आठ की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 3, 2021 11:26 am IST

बेरूत, तीन जुलाई (एपी) सीरिया के अंतिम विद्रोही ठिकाने में सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र से शनिवार को की गई गोलाबारी में कम से कम आठ असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। युद्ध पर नजर रखने वाली संस्था ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं।

बचाव सेवा ‘व्हाइट हेलमेट्स’ और इदलिब के स्वास्थ्य निदेशालय के मुताबिक दक्षिणी प्रांत इदलिब के गांव इबलिन में फेंके गए गोले सुभी अल-अस्सी के घर पर गिरे जिसमें उनकी, उनकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। अल-अस्सी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रशासक थे।

गोलाबारी में व्हाइट हेलमेट्स जिसे सीरिया सिविल डिफेंस के तौर पर भी जाना जाता है, उसके एक स्वयंसेवी का घर भी प्रभावित हुआ जिसमें उसके दो बच्चों की मौत हो गई। स्वयंसेवी, उमर अल उमर और उसकी पत्नी घायल हो गए। व्हाइट हेलमेट्स के मुताबिक पास के एक गांव में एक और बच्चे की मौत हुई और परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए।

 ⁠

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकारों की सीरियाई ऑब्जर्वेटरी ने भी गोलाबारी और हताहतों की जानकारी दी।

इलाके में सरकारी बलों और विद्रोहियों के आखिरी गढ़ इदलिब में चरमपंथियों के बीच हाल के हफ्तों में हिंसा बढ़ी है जबकि पिछले साल संघर्षविराम पर सहमति बनी थी।

यह संघर्ष-विराम समझौता सीरिया के विपक्ष का समर्थन करने वाले तुर्की और सीरिया सरकार के मुख्य समर्थक रूस के बीच हुआ था।

एपी

नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में