सीरिया के बेदुइन ने स्वेदा से पीछे हटने की घोषणा की

सीरिया के बेदुइन ने स्वेदा से पीछे हटने की घोषणा की

सीरिया के बेदुइन ने स्वेदा से पीछे हटने की घोषणा की
Modified Date: July 20, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: July 20, 2025 4:18 pm IST

मजरा (सीरिया), 20 जुलाई (एपी) सीरिया के सशस्त्र बेदुइन कबीलों ने रविवार को घोषणा की कि वे एक सप्ताह से अधिक समय तक चले टकराव के बाद अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम समझौते के तहत दक्षिणी शहर स्वेदा से हट गए हैं।

ड्रूज धार्मिक अल्पसंख्यकों और सुन्नी मुस्लिम गुटों के मिलिशिया के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पहले से ही संकट से जूझ रहे सीरिया में इस संघर्ष के कारण हालात और बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है।

इजराइल ने ड्रूज बहुल स्वेदा प्रांत में दर्जनों हवाई हमले भी किए जिनमें उन सरकारी बलों को निशाना बनाया गया, जिन्होंने बेदुइन का प्रभावी रूप से पक्ष लिया था।

 ⁠

प्रांत के विभिन्न कस्बों और गांवों में एक के बाद एक हो रही अपहरण की घटनाओं के कारण झड़पें शुरू हो गईं, जो बाद में शहर में फैल गईं।

बृहस्पतिवार को फिर से शुरू हुई लड़ाई को रोकने के लिए सरकारी बलों को फिर से तैनात किया गया तथा बाद में उन्हें वापस बुला लिया गया।

बेदुइनों के प्रति अधिक सहानुभूति रखने वाले अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने मिलिशिया की आलोचना करते हुए ड्रूज समुदाय से अपील करने की कोशिश की थी। बाद में उन्होंने बेदुइनों से शहर छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि वे ‘देश के मामलों को संभालने और सुरक्षा बहाल करने में सरकार की भूमिका की जगह नहीं ले सकते।’

उन्होंने शनिवार को प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘हम बेदुइन लोगों को उनके वीरतापूर्ण रुख के लिए धन्यवाद देते हैं, लेकिन मांग करते हैं कि वे संघर्षविराम को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हों और सरकारी आदेशों का पालन करें।’

एपी

शुभम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में