ताइवान ने द्वीप के आसपास चीन के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा की
ताइवान ने द्वीप के आसपास चीन के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा की
ताइपे, 29 दिसंबर (एपी) ताइवान ने सोमवार को द्वीप के आसपास चीन द्वारा किए जा रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा की और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय नियमों की अवहेलना तथा पड़ोसी देशों को धमकाने की कार्रवाई है।
ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि जवाबी अभ्यास किया जा रहा है और द्वीप की रक्षा के लिए सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं।
मंत्रालय ने कहा, “चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लक्षित सैन्य अभ्यासों से यह और पुष्ट होता है कि वह एक आक्रामक देश है और शांति का सबसे बड़ा दुश्मन है।’’
सोमवार के अभ्यासों ने दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा दिया।
ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता करेन कुओ ने कहा कि संबंधित चीनी अभियान ताइवान जलडमरूमध्य और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता एवं सुरक्षा को कमजोर कर रहा है तथा अंतरराष्ट्रीय कानून-व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहा है।
चीन लगभग हर दिन युद्धक विमानों और नौसेना के जहाजों को द्वीप की ओर भेजता है। हाल के वर्षों में उसने इन अभ्यासों का दायरा बढ़ा दिया है।
एपी
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



