ताइवानी पत्रकार पर चीन को जानकारी भेजने के लिए सैन्य अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप, पकड़ा गया

ताइवानी पत्रकार पर चीन को जानकारी भेजने के लिए सैन्य अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप, पकड़ा गया

ताइवानी पत्रकार पर चीन को जानकारी भेजने के लिए सैन्य अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप, पकड़ा गया
Modified Date: January 18, 2026 / 10:42 am IST
Published Date: January 18, 2026 10:42 am IST

ताइपे, 18 जनवरी (एपी) ताइवान में एक पत्रकार को मुख्यभूमि चीन के लोगों को सैन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सेना के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोपों में शनिवार को हिरासत में लिया गया।

यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब स्वशासित द्वीप ताइवान चीन की संभावित घुसपैठ के खिलाफ सख्ती बढ़ा रहा है।

ताइवान के कियाओतौ जिला अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक जिला अदालत ने लिन उपनाम वाले एक टेलीविजन रिपोर्टर और सेना के पांच वर्तमान व सेवानिवृत्त अधिकारियों की हिरासत का आदेश दिया है। बयान में पत्रकार की पहचान उजागर नहीं की गई, लेकिन सीटीआई टीवी ने अपने रिपोर्टर लिन चेन-यू की हिरासत की पुष्टि की।

 ⁠

चैनल ने कहा कि उसे मामले के विवरण की जानकारी नहीं है, लेकिन उसने निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया की मांग करते की है।

ताइवान में सरकार और सेना के भीतर जासूसी मामलों की जांच आम है लेकिन पत्रकारों पर इस तरह के आरोप दुर्लभ माने जाते हैं।

अभियोजकों का आरोप है कि लिन ने ‘‘चीनी व्यक्तियों’’ को जानकारी देने के बदले वर्तमान सैन्य अधिकारियों को कुछ हजार से लेकर दस हजार ताइवानी डॉलर तक के कई भुगतान किये। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वे चीनी व्यक्ति कौन थे या उनका चीनी सरकार से कोई संबंध था या नहीं।

एपी गोला संतोष

संतोष


लेखक के बारे में