MP Rajveer Diler passes away
लाहौर : Selfie With Lion : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शेर ने उसके साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे 20 वर्षीय एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक सप्ताह पहले ही इसी प्रांत के एक चिड़ियाघर में चार शेरों ने एक व्यक्ति को नोंच-नोंच कर मार डाला था।
Selfie With Lion : पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगौधा शहर में सरकार के उद्यान एवं बागवानी प्राधिकरण (पीएचए) ने एक लोक मेला आयोजित किया था, जहा मंगलवार को यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, घायल व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अमीन के रूप में हुई है, जिसे शेर उस वक्त उठा कर ले गया, जब वह जानवर के काफी करीब पहुंच गया था।
Selfie With Lion : पुलिस ने बताया कि अमीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मेला रद्द कर दिया।