ढंका रहे चेहरा इसलिए लड़कियों को पहनना होगा नकाब, यूनिवर्सिटीज की छात्राओं के लिए तालिबानी फरमान
ढंका रहे चेहरा इसलिए लड़कियों को पहनकर आना होगा नकाब,Talibani decree for university students wear mask
अफगानिस्तान: तालिबान के प्रवक्ता ने एक बार फिर पंजशीर में कब्जे का दावा किया है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा है कि हमने पंजशीर में अपने दुश्मनों को ढेर कर दिया है और पंजशीर हमारी फोर्स के कब्जे में है।
Read More: Gold Rate Today: आज फिर गिरी सोने की कीमत, चांदी के भाव में आया उछाल..देखे नया भाव
जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पंजशीर के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। मुजाहिद ने कहा कि हमने चाहा था कि ये मुद्दा बातचीत के जरिए सुलझे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद हमारी फोर्स ने हमला किया और कब्जा किया गया है।
Read More: आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है फर्जी सिमकार्ड? गलत इस्तेमाल किया जाए इससे पहले ऐसे करें चेक
वहीं, अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए तालिबान का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। तालिबान ने फरमान जारी किया है कि यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली लड़कियों को अबाया रोब और नकाब पहनकर आना होगा, ताकि उनका चेहरा पूरी तरह से ढंका रहे।

Facebook



