Terrorist Attack on School: स्कूल में परीक्षा दे रहे थे छात्र, तभी अचानक चलने लगी दनादन गोलियां, देखते ही देखते हो गई 10 लोगों की मौत
स्कूल में परीक्षा दे रहे थे छात्र, तभी अचानक चलने लगी दनादन गोलियां, Terrorist Attack on School: 10 killed in shooting at adult education centre in Sweden
Jammu-Kashmir News/ Image Credit: IBC24 File Photo
ऑरेब्रो: Terrorist Attack on School स्वीडन में मंगलवार को एक वयस्क शिक्षा केंद्र में हुई गोलीबारी में लगभग 10 लोगों की मौत हो गयी। स्वीडिश पुलिस ने यह जानकारी दी। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी मृतकों में शामिल है या नहीं। माना जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक है। पुलिस को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं।
Terrorist Attack on School अधिकारियों द्वारा की गयी एक प्रेसवार्ता से और कुछ ठोस जानकारियां सामने आयीं जिनके तहत ऑरेब्रो के बाहरी क्षेत्र में गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस और चिकित्सा अधिकारी नजर आये। ऑरेब्रो स्टॉकहोम से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है। स्थानीय पुलिस प्रमुख रॉबर्टो एड फोरेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि जांचकर्ता गोलीबारी के बारे में और जानकारियां जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी स्कूल (भवन) के अंदर हुई या क्या और भी हमलावर रहे होंगे।’’
पुलिस ने केवल इतना कहा कि बंदूकधारी मंगलवार की गोलीबारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये लोगों में से एक था। कैंपस रिसबर्गस्का नामक इस विद्यालय में 20 साल से अधिक उम्र के लोग पढ़ते हैं। स्वीडिश मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि यह ‘पूरे स्वीडन के लिए बहुत दुखद दिन है।’

Facebook



