अफगानिस्तान में 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर हत्या, एक भारतीय शामिल
अफगानिस्तान में 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर हत्या, एक भारतीय शामिल
काबुल। आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी है। ये सभी एक अंतराष्ट्रीय फूट कंपनी में काम करते थे और काबुल में ही पोस्टेड थे।
काबुल में पदस्थ एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि आतंकियों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एंड कैटरिंग सर्विस देने वाली कंपनी के 3 कर्मचारियों को आतंकियों ने मार दिया है। मारे गए तीन लोगों में से एक भारत का नागरिक, एक मलेशिया और एक मकदुनिया का नागरिक है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इन सबके शव बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, सभी 97 यात्री सुरक्षित, देखिए वायरल वीडियो
वहीं अफगानी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक शव के पास में पड़े पहचान पत्र से उनकी पहचान हो पाई है कि वे किस कंपनी के कर्मचारी हैं और कहां के नागरिक हैं। सोडेक्को के अधिकारियों ने आधिकारिक रुप से टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वे अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



