Paetongtarn Shinawatra Phone Call: गंवानी पड़ी प्रधानमंत्री की कुर्सी, फोन कॉल लीक मामले में कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जानिए पेटोंगटार्न शिनवात्रा ने किनसे की थी बात
Paetongtarn Shinawatra Phone Call: गंवानी पड़ी प्रधानमंत्री की कुर्सी, फोन कॉल लीक मामले में कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जानिए पेटोंगटार्न शिनवात्रा ने किनसे की थी बात
Paetongtarn Shinawatra Phone Call: फोन कॉल लीक मामले में नप गईं यहां की प्रधानमंत्री / Image Source: File
- प्रधानमंत्री को फोन कॉल लीक मामले में पद से निलंबित किया
- कंबोडिया के पूर्व नेता से कथित फोन कॉल
- आम जनता ने जताया विरोध
बैंकॉक: Paetongtarn Shinawatra Phone Call थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने कंबोडिया के एक पूर्व नेता के साथ फोन कॉल के लीक होने के मामले में जांच लंबित रहने तक प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को पद से निलंबित कर दिया है।
न्यायाधीशों ने नैतिकता के उल्लंघन के आरोप वाली याचिका पर सर्वसम्मति से विचार किया और उन्हें पद से निलंबित करने के पक्ष में दो के मुकाबले सात मतों से मतदान किया।
Paetongtarn Shinawatra Phone Call पेटोंगटार्न को कंबोडिया के साथ हालिया सीमा विवाद से निपटने के लिए बढ़ते असंतोष का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 28 मई को एक सशस्त्र टकराव शामिल है जिसमें एक कंबोडियाई सैनिक मारा गया था।
सीमा विवाद पर कूटनीतिक पहल के दौरान लीक हुए इस फोन कॉल के कारण उनके खिलाफ कई शिकायतें और सार्वजनिक विरोध सामने आए।

Facebook



