हिरासत में कार्यकर्ता की मौत के बाद थाई प्रधानमंत्री ने किया जांच का वादा

हिरासत में कार्यकर्ता की मौत के बाद थाई प्रधानमंत्री ने किया जांच का वादा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 05:23 PM IST

बैंकॉक, 15 मई (एपी) थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने देश की न्याय प्रणाली पर सार्वजनिक बहस के बीच बुधवार को एक युवा कार्यकर्ता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जिसकी एक महीने की भूख हड़ताल के बाद हिरासत में मौत हो गई थी।

नेटिपोर्न ‘बंग’ सेनसांगखोम (28) की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उस समय उन्हें बैंकॉक के केंद्रीय महिला सुधार संस्थान में राजशाही को बदनाम करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। वह जनवरी में अपनी जमानत रद्द किए जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर थीं।

प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने संवाददाताओं से कहा कि नेटिपोर्न की मौत एक ऐसी क्षति थी जिसे कोई नहीं चाहता था और उन्होंने न्याय मंत्रालय को इसकी जांच करने का आदेश दिया है।

सुधार विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि नेटिपोर्न अपनी लंबी भूख हड़ताल के बाद थकी हुई लग रही थी, लेकिन वह ठीक थीं और ऐसा कोई संकेत नहीं था कि उनकी स्थिति इतनी गंभीर हो जाएगी। उनका जीवन बचाने की कोशिश करने के लिए सब कुछ किया गया है।

उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी होने तक मौत के संभावित कारण पर अटकल लगाने से इनकार कर दिया।

दक्षिण पूर्व एशिया में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने मंगलवार को सोशल नेटवर्क ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह नेटिपोर्न की मौत से ‘बहुत परेशान’ है और पारदर्शी जांच की मांग करता है।

थलुवांग समूह ने कहा कि नेटिपोर्न की शोक सभा बृहस्पतिवार से रविवार तक बैंकॉक के एक बौद्ध मंदिर में आयोजित की जाएगी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश