Thailand Train Accident Video: यहां भयंकर रेल हादसा.. ट्रेन के ऊपर आसमान से आई आफत, 22 यात्रियों की सीट पर ही दर्दनाक मौत

Thailand Train Accident Video: थाईलैंड के सिखियो जिले में एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को सकते में डाल दिया।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 12:59 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 01:18 PM IST

thailand accident news/ image source: x handle of DeccanChronicle

HIGHLIGHTS
  • थाईलैंड में बड़ा रेल हादसा
  • चलती पैसेंजर ट्रेन पर गिरा क्रेन
  • 22 यात्रियों की मौके पर मौत

सिखियो: थाईलैंड के सिखियो जिले में एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार, एक चलती पैसेंजर ट्रेन पर अचानक एक भारी क्रेन गिर गया, जिससे ट्रेन की कई बोगियों को नुकसान पहुंचा और 22 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। Thailand Train Accident  हादसे के समय ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Thailand Train Accident: कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका

Thailand Train Accident   हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए। मौके पर पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन टीम ने घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। बचाव टीम के अनुसार, क्रेन गिरने के कारण ट्रेन की बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका थी।

Thailand Accident: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Thailand Train Accident मामले में घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें विशेष उपचार के लिए थाईलैंड के बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और इसके पीछे की जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्रेन दुर्घटना की वजह तकनीकी खराबी थी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी।

Thailand Train Accident मामले में वहां की स्थानीय मीडिया ने बताया है कि ट्रेन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक और आसपास की संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है। रेल सेवा कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगी, लेकिन राहत कार्य जारी रहने के कारण ट्रैक को जल्द ही बहाल करने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों के परिजनों में भी भारी शोक और आक्रोश है। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

इन्हें भी पढ़ें :-