100th episode of ‘Mann Ki Baat’ : संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का सीधा प्रसारण, भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट कर कही ये बात
100th episode of 'Mann Ki Baat' : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र
PM modi Mann Ki Baat 101th episode
न्यूयॉर्क : 100th episode of ‘Mann Ki Baat’ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा।’’
यह भी पढ़ें : एमपी में शराब कांड की एंट्री! बिगाड़ेगा तीसरी ताकत का खेल, या हो जाएगी वैतरणी पार…
रविवार को होगा प्रसारण
100th episode of ‘Mann Ki Baat’ : ‘मन की बात’ कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे और न्यूयार्क में शनिवार देर रात डेढ़ बजे प्रसारित होगी। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी।
मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है ‘मन की बात’ की कार्य्रकम
100th episode of ‘Mann Ki Baat’ : भारत के स्थायी मिशन ने कहा, ‘‘ ‘मन की बात’ एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है।’’ न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास भी सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर एक विशेष कार्यक्रम के दौरान न्यूजर्सी में भारतीय-अमेरिकियों और प्रवासी समुदाय के सदस्यों के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वी कड़ी के प्रसारण की व्यवस्था करेगा।

Facebook



