अंतरिक्ष में पहली बार इस फिल्म की हुई शूटिंग, फिल्मकारों ने 12 दिन में फिल्माया ये खास सीन, अब धरती की ओर रवाना हुआ रॉकेट
The film was shot for the first time in space, the filmmakers spent 12 days, now the rocket left for the earth
मॉस्को, 17 अक्टूबर (एपी) एक अंतरिक्ष यात्री और रूस के दो फिल्म निर्माताओं को लेकर सोयुज अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हो गया है और पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ। इस रॉकेट में ओलेग नोवित्स्की, यूलिया पेरेसिल्ड और क्लिम शिपेंको सवार हैं।
read more : निर्दयी पिता ने 9 माह के बच्चे को उतारा मौत के घाट, पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर हुआ था विवाद
अभिनेत्री पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देश शिपेंको ‘‘चैलेंज’’ नाम की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे और 12 दिन तक वहां रहे। इस फिल्म में सर्जन का किरदार निभा रही पेरेसिल्ड को एक क्रू सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष केंद्र जाना पड़ता है जिसे अंतरिक्ष की कक्षा में ही तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता होती है।
read more : चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा कदम, टी कॉफी बोर्ड के गठन का लिया निर्णय
अंतरिक्ष केंद्र में छह महीने से अधिक का समय बिताने वाले नोवित्स्की ने फिल्म में बीमार अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाया है। इस अंतरिक्ष यान के कजाखस्तान में उतरने की उम्मीद है।

Facebook



