नेपाली संसद का नया सत्र 25 अप्रैल से शुरू होगा

नेपाली संसद का नया सत्र 25 अप्रैल से शुरू होगा

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 03:01 PM IST

काठमांडू, 16 अप्रैल (भाषा) नेपाली संसद का नया सत्र 25 अप्रैल से यहां नयाबनेश्वर स्थित संसद भवन में शुरू होगा। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई।

नोटिस के मुताबिक, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने मंत्रिपरिषद की सिफारिश के अनुसार 25 अप्रैल को संघीय संसद के दोनों सदनों का सत्र बुलाया है।

इसमें कहा गया है कि मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में सिफारिश की गई कि राष्ट्रपति शुक्रवार को संसद का बजट सत्र बुलाएं।

भाषा पारुल नरेश

नरेश