अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के घर के निकट उड़ान निषिद्ध क्षेत्र में घुसा विमान

The plane entered the prohibited area near the home of US President : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर में स्थित घर के निकट शनिवार को एक छोटा विमान गलती से निषिद्ध हवाई क्षेत्र में घुस गया, जिसके चलते बाइडन ...

  •  
  • Publish Date - June 5, 2022 / 01:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रेहोबोथ बीच : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर में स्थित घर के निकट शनिवार को एक छोटा विमान गलती से निषिद्ध हवाई क्षेत्र में घुस गया, जिसके चलते बाइडन और उनकी पत्नी को कुछ देर के लिये बाहर निकाल लिया गया। व्हाइट हाउस और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े :  शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने की शिकायत, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज… 

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। स्थिति के आकलन के बाद बाइडन और उनकी पत्नी जिल को रेहोबोथ बीच पर स्थित घर में वापस भेज दिया गया। खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े : तेलगु में I Love You को क्या कहते हैं…? नहीं जानते तो यहां मिलेगा जवाब