पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने ढाका में जयशंकर से संक्षिप्त मुलाकात की

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने ढाका में जयशंकर से संक्षिप्त मुलाकात की

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने ढाका में जयशंकर से संक्षिप्त मुलाकात की
Modified Date: December 31, 2025 / 11:13 pm IST
Published Date: December 31, 2025 11:13 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में संक्षिप्त मुलाकात हुई, जो मई में हुए टकराव के बाद से दोनों पक्षों के बीच हुआ पहला महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय संपर्क है।

दोनों ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार से इतर संक्षिप्त मुलाकात की।

 ⁠

नेशनल असेंबली सचिवालय ने एक बयान में कहा कि जब सादिक जिया के निधन पर रखी गई शोक पुस्तिका में संदेश लिखने संसद भवन पहुंचे तो विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों की मौजदूगी में जयशंकर ने उनसे मुलाकात की और हाथ मिलाया।

बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान-भारत के बीच मई 2025 के बाद भारत की पहल पर हुई यह पहली महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय मुलाकात है।”

बयान में कहा गया है कि ‘पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच के लिए लगातार संवाद और संयमित व सहयोगात्मक कदम उठाने पर जोर दिया है। इसमें शांति वार्ता और संयुक्त जांच के प्रस्ताव भी शामिल हैं।’

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज़ सादिक ने बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का अभिवादन किया।’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में