सीरिया की सरकार ने पूर्वोत्तर में कुर्द नेतृत्व वाले प्राधिकार के साथ अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए

सीरिया की सरकार ने पूर्वोत्तर में कुर्द नेतृत्व वाले प्राधिकार के साथ अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 01:06 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 01:06 AM IST

दमिश्क, 10 मार्च (एपी) सीरिया की केंद्रीय सरकार ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले कुर्द नेतृत्व वाले प्राधिकार के साथ एक समझौता किया है, जिसमें युद्ध विराम और वहां के मुख्य अमेरिका समर्थित बल का सीरियाई सेना में विलय शामिल है।

इस समझौते पर सोमवार को अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांडर मजलूम आब्दी ने हस्ताक्षर किए।

यह समझौता एक बड़ी सफलता है जो सीरिया के अधिकांश हिस्से को उस सरकार के नियंत्रण में ले आएगा, जिसका नेतृत्व दिसंबर में राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले समूह द्वारा किया जा रहा है।

इस समझौते को वर्ष के अंत तक क्रियान्वित किया जाएगा, जिसके तहत पूर्वोत्तर में इराक और तुर्की से लगी सभी सीमा चौकियां, हवाई अड्डे और तेल क्षेत्र केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ जाएंगे।

एपी योगेश संतोष

संतोष