संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में पांच दशक बाद अपनी शांति सेना को समाप्त करने का निर्णय लिया

संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में पांच दशक बाद अपनी शांति सेना को समाप्त करने का निर्णय लिया

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 10:32 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 28 अगस्त (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजराइल की मांगों को स्वीकार करते हुए दक्षिणी लेबनान में लगभग पांच दशक बाद संयुक्त राष्ट्र शांति सेना को समाप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया।

दक्षिणी लेबनान से सेना को 2026 के अंत तक हटा लिया जाएगा।

‘लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल’ (यूएनआईएफआईएल) का गठन 1978 में इजराइल के आक्रमण के बाद किया गया था। उसका उद्देश्य दक्षिणी लेबनान से इजराइली सैनिकों की वापसी की निगरानी करना था और 2006 में इज़राइल तथा उग्रवादी समूह हिज़्बुल्ला के बीच एक महीने तक चले युद्ध के बाद इसके मिशन का विस्तार किया गया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्वीकृत प्रस्ताव के तहत यूएनआईएफआईएल को 2026 के अंत तक समाप्त कर दिया जाएगा। लेबनान सरकार के परामर्श से 10,800 सैन्य और नागरिक कर्मियों तथा साजोसामान को हटाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू होगी जो एक वर्ष के भीतर पूरी हो जाएगी।

एपी

यासिर अविनाश

अविनाश