फेफड़ों में थोड़ा-बहुत संक्रमण हुआ था: ट्रंप
फेफड़ों में थोड़ा-बहुत संक्रमण हुआ था: ट्रंप
वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण का अब कोई लक्षण नहीं बचा है।
हालांकि ट्रंप ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो फेफड़ों में ”थोड़ा बहुत संक्रमण” था।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार को एनबीसी पर टाउन हॉल की तर्ज पर हुए कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। वह बिना मास्क मंच पर बैठे हुए थे जबकि उसी मंच पर कई लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए मास्क लगाकर बैठे थे।
उनके प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने इसी समय एक ऐसे ही कार्यक्रम में दूसरे टीवी नेटवर्क पर शिरकत की।
एपी जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



