जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था ये शख्स, iPhone ने दिया जीवनदान, जानिए पूरा मामला…

जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था ये शख्स : This person was fighting a war between life and death, iPhone gave life

जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था ये शख्स, iPhone ने दिया जीवनदान, जानिए पूरा मामला…
Modified Date: July 27, 2023 / 08:20 pm IST
Published Date: July 27, 2023 7:25 pm IST

नई दिल्ली । Apple का प्रोडक्ट हमेशा से ही अपने स्पेशल फीचर्स के लिए जाना जाता है। Apple का iPhone 14 इस मामले में सबसे आगे है। मार्केट में वैसे तो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन है लेकिन जब बात सुरक्षा की आती है। तो iPhone बड़े बडे़ स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देता है। कई बार Apple का प्रोडक्ट कई लोगों की जान भी बचा देता है। ऐसा ही एक मामला लॉस एंजिल्स से निकल कर सामने आया है। जहां एक कार 400 फीट ऊंचाई में जा गिरी और एक व्यक्ति की जान बचाने में कामयाब भी रहा।

यह भी पढ़े : दुनिया के सबसे बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा, एक दो नहीं बल्कि 5 हजार से ज्यादा छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियों भी आएं सामने..

दरअसल एक Apple iPhone 14 यूजर लॉस एंजिल्स में एक भीषण सड़का हादसे का शिकार हो गया। उसकी कार Mount Wilson एरिया में मौजूद 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।ऐसे में उनके आईफोन 14 ने रेस्क्यू में अहम भूमिका अदा की। आईफोन में मौजूद Crash Detection और Emergency SOS सेटेलाइट से कनेक्ट थे।इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने के बाद यह फीचर काम कर रहे थे। फीचर्स ने यूजर्स की जान बचाने में मदद की है। दरअसल iPhone 14 में मौजूद क्रैश डिटेक्शन फीचर हादसे के तुरंत बाद ऑटोमैटिकली एक्टीवेट हो जाता है। इसके बाद घायल हो चुके व्यक्ति को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Mahasamund News: अपने ही खेत में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

 

 


लेखक के बारे में