तल्लिन, 24 जुलाई (एपी) रूस से जुड़े वैगनर ग्रुप के हजारों लड़ाके पिछले महीने हुए असफल विद्रोह के बाद से बेलारूस पहुंचे हैं। सेना पर नजर रखने वाले एक समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बेलारूस में सैनिकों की गतिविधियों पर निगरानी करने वाले समूह ‘बेलारूसकी हाजुन’ के अनुसार लगभग 3,450 से लेकर 3,650 लड़ाके यूक्रेन की सीमा से 230 किलोमीटर दूर असीपोविकी के करीब एक शिविर में पहुंचे हैं।
पिछले महीने रूस और वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के बीच समझौता होने के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने देश में वैगनर लड़ाकों का स्वागत किया। इस समझौते के साथ ही रूसी सेना से वैगनर समूह की नाकाम बगावत पर विराम लग गया था।
प्रिगोझिन ने 23 जून को रूस से बगावत की थी और 24 घंटे से भी कम समय में उनके सैनिक दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में घुस गए और वहां के सैन्य मुख्यालय पर कब्जा कर लिया था।
एपी
जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल