नौकरी फर्जीवाड़े में फंसे तीन भारतीय नागरिकों को म्यांमा से स्वदेश भेजा गया

नौकरी फर्जीवाड़े में फंसे तीन भारतीय नागरिकों को म्यांमा से स्वदेश भेजा गया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 04:33 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 04:33 PM IST

यांगून (म्यांमा), दो जनवरी (भाषा) म्यांमा में नौकरी संबंधी फर्जीवाड़े में फंसे तीन भारतीय नागरिकों को भारत वापस भेजा गया है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी है।

यांगून स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि जुलाई 2024 से अब तक कुल 1,757 भारतीयों को भारत वापस भेजा जा चुका है।

म्यावाड्डी फर्जीवाड़े के शिकार हुए तीनों लोगों को बृहस्पतिवार को स्वदेश वापस भेज दिया गया।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ बताया, ‘म्यांमा के अधिकारियों और संगठनों के सहयोग से म्यावाड्डी फर्जीवाड़े से जुड़े केंद्रों से तीन और भारतीय नागरिकों को कल यांगून के रास्ते वापस स्वदेश भेजा गया।’

दूतावास ने पोस्ट के अंत में कहा, ‘हम इस तरह के नौकरी प्रस्तावों के खिलाफ सलाह देते हैं।’

सरकार ने पिछले साल 11 दिसंबर को संसद को सूचित किया था कि उसने फर्जी भर्ती और नौकरी के प्रस्तावों में शामिल अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का संज्ञान लिया है और अब तक कंबोडिया, म्यांमा और लाओ पीडीआर से 6,700 से अधिक भारतीयों को बचाया जा चुका है।

भाषा

शुभम माधव

माधव