Air India Pilot Drunk/ Image Source : IBC24
Air India Pilot Drunk नई दिल्ली: कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट से गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ टेकऑफ से ठीक पहले एयर इंडिया फ्लाइट का पायलट शराब के नशे में धुत मिला। पुलिस तत्काल कार्यवाई करते हुए पायलट हो हिरासत में ले लिया। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की शिकायत पर कनाडा की एविएशन अथॉरिटी, ट्रांसपोर्ट कनाडा ने 24 दिसंबर, 2025 को एयर इंडिया एयरलाइन को पत्र लिखा और 26 जनवरी तक जाँच की मांग की। है
Air India Pilot Drunk मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 23 दिसंबर का है। कनाडा पुलिस के अनुसार, कैप्टन सौरभ कुमार 23 दिसंबर, 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट पर ड्यूटी के लिए पहुंचे, लेकिन वे नशे में धुत थे। एक स्टाफ ने पायलट को वाइन पीते हुए देखा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पायलट को विमान से उतारा गया और वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके दो ब्रेथ एनालाइज़र टेस्ट किए गए। दोनों में शराब की पुष्टि हुई।
Air India Pilot Drunk कनाडियन एविएशन ने इसे गंभीर सुरक्षा मामला बताते हुए 24 दिसंबर को एयर इंडिया को पत्र लिखा। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एयर इंडिया से कहा कि यह घटना कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस का उल्लंघन है। विभाग ने भारतीय एयरलाइन कंपनी से जरूरी कदम उठाने और 26 जनवरी तक जांच निष्कर्ष और कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है वहीँ इस घटना के सामने आते ही एयर इंडिया ने गुरुवार को बताया कि मामला सामने आने के बाद उसने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है।