couple viral video || Image- mikozibuzz.com file
Couple Sex on Public Bus Viral Video: लंदन: सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा को ताक पर रखकर की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में भारत में नमो रैपिड ट्रेन से जुड़ा एक वीडियो चर्चा में रहा था, वहीं अब ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड की राजधानी लंदन से सामने आया है। यहां एक सार्वजनिक बस में एक जोड़े की आपत्तिजनक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, IBC24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, लंदन के हेज़ इलाके में चलती एक बस के भीतर एक युवा जोड़ा अनुचित व्यवहार करता हुआ नजर आया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बस में मौजूद किसी यात्री ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
Couple Sex on Public Bus Viral Video: यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया है, जिसे इंस्टाग्राम रील बताया जा रहा है। वीडियो में कथित तौर पर पिज्जा हट, हेज़, उक्सब्रिज रोड (यूके) का लोकेशन दिखाया गया है। क्लिप में सर्दियों के कपड़े पहने एक युवा जोड़ा टोपी और स्कार्फ से चेहरा ढके हुए लाल रंग की डबल डेकर बस की पिछली सीट पर आपत्तिजनक हरकत करता नजर आ रहा है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो वास्तव में कहां रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह इंग्लैंड के हेज़ क्षेत्र का है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिसंबर 2017 में भी सार्वजनिक परिवहन में इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था। ब्रिटिश टैब्लॉइड द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वह घटना पूर्वी लंदन के शोर्डिच इलाके की बताई गई थी, जहां कई यात्रियों ने करीब 20 सेकंड के वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया था।
#London,
A video from London is going viral.
It shows a praying couple sitting at the back of a bus and behaving inappropriately in public.Someone recorded the video and shared it on social media.😁😁
Many people say such behavior is wrong and should not happen in public… pic.twitter.com/sve48IaTvo— AKANKSHA KUMARI (@KumariAkan982) January 1, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-