रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत

रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 03:00 PM IST

कीव, दो अगस्त (एपी) यूक्रेन की ओर से रूस पर किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। रूस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की वायुसेना ने रूस के आठ क्षेत्रों और रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में 112 ड्रोन मार गिराये।

कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे रोस्तोव क्षेत्र में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग मेल्निचेंको के अनुसार, पेन्जा क्षेत्र में व्यापारिक परिसर पर ड्रोन हमले में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव फेडोरिशचेव ने बताया कि समारा क्षेत्र में एक ड्रोन एक इमारत पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 53 ड्रोन से हमला किया और वायुरक्षा प्रणाली ने 45 ड्रोन मार गिराये।

गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने शनिवार को बताया कि खार्किव क्षेत्र में रातभर हुए ड्रोन हमले में 11 लोग घायल हो गए।

एपी प्रीति अमित

अमित