अमेरिका में कार दुर्घटना में भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत
अमेरिका में कार दुर्घटना में भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत
ह्यूस्टन, 18 अगस्त (भाषा) अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक कार दुर्घटना में भारतीय मूल के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दुर्घटना बुधवार को टेक्सास के लैम्पासस काउंटी के पास हुई।
‘ऑस्टिन अमेरिकन स्टेट्समैन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद मणि (45), उनकी पत्नी प्रदीपा अरविंद (40) और उनकी 17 वर्षीय बेटी एंड्रिल अरविंद की कार दुर्घटना में मौत हो गयी। इसमें कहा गया है कि सभी लिएंडर के रहने वाले थे।
उनका एकमात्र पारिवारिक सदस्य बच गया है। मृतक दंपती का 14 वर्षीय पुत्र आदिरयान दुर्घटना के दौरान उनके साथ वाहन में नहीं था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि टक्कर से पहले वाहन तेज गति से उनके पास से गुजरा था।
भाषा शुभम रंजन
रंजन

Facebook



