अफगानिस्तान के पास एक आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी में तीन आतंकवादी ढेर : पाक सेना

अफगानिस्तान के पास एक आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी में तीन आतंकवादी ढेर : पाक सेना

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 02:37 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 02:37 PM IST

इस्लामाबाद, 26 सितंबर (एपी) पाकिस्तान सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के पास पूर्व पाकिस्तानी तालिबान के एक गढ़ में संदिग्ध आतंकी ठिकाने पर छापेमारी की और और इस दौरान हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सेना के एक बयान के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले में सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों में एक आतंकी कमांडर भी शामिल था। बयान के अनुसार, मारे गए आतंकियों ने पूर्व में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला किया था। पाकिस्तानी सेना ने इसके अलावा कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

पाकिस्तानी तालिबान, अफगान तालिबान से संबद्ध एक आतंकी संगठन हैं। जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है।

अफगानिस्तान में करीब 20 साल तक चले संघर्ष के बाद अमेरिकी सेना और नाटो बलों की रवानगी के आखिरी समय में, अफगान तालिबान ने दो साल पहले अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी तालिबान के हौसले बुलंद हो गए और उसने पुलिस तथा सेना के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए।

एपी साजन मनीषा

मनीषा