ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और अमेरिकी सीनेटर ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की

ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और अमेरिकी सीनेटर ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 09:46 AM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 09:46 AM IST

न्यूयॉर्क, 24 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों और सांसदों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने इस हमले को ‘अक्षम्य’ बताते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ अपने मित्र भारत के साथ खड़ा है।’’

सीनेटर चक शूमर ने कहा, ‘कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मौत की खबर से दुखी हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ितों, उनके परिवारों और इस हमले से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना की।

न्यूयॉर्क से सदन की विदेश मामलों की समिति के सदस्य ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि वह निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए जघन्य आतंकवादी हमले की खबर से स्तब्ध हैं और ‘आतंकवाद के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य’ की निंदा करते हैं।

प्रतिनिधि ग्रेस मेंग ने कहा, ‘कश्मीर में हुए क्रूर हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए मेरा दिल स्तब्ध है। मैं इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जो इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं।’

टॉम सुओज़ी ने भी हमले की निंदा की और कहा, ‘दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इसे रोका जाना चाहिए।’

हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। यह वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य विश्व नेताओं ने भी हमले की निंदा की है।

भाषा राखी राखी वैभव

वैभव