यमन: हूती विरोधी परिषद ने अलगाववादी नेता को निष्कासित किया

यमन: हूती विरोधी परिषद ने अलगाववादी नेता को निष्कासित किया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 04:45 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 04:45 PM IST

दुबई, सात जनवरी (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ने वाली एक परिषद ने बुधवार को कहा कि उसने अलगाववादी आंदोलन के एक नेता को निष्कासित कर दिया है। परिषद ने हाल में वार्ता के लिए कथित रूप से सऊदी अरब की यात्रा से इनकार करने के बाद नेता पर देशद्रोह के आरोप लगाए हैं।

हूती विरोधी ताकतों के नियंत्रण वाली ‘सबा’ समाचार एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कदम सऊदी समर्थित बलों और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा समर्थित ‘सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल’ (एसटीसी) के बीच हालिया तनाव को दर्शाता है।

यह दरार यमन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता को और गहरा करती है, जबकि अरब जगत का यह सबसे गरीब देश एक दशक से अधिक समय से जारी युद्ध के कारण पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति में है।

हूती विरोधी ताकतों से संबद्ध ‘सबा’ समाचार एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार यह घटनाक्रम सऊदी समर्थित बलों और संयुक्त अरब अमीरात समर्थित एसटीसी के बीच एक नए तनाव का संकेत देता है।

एसटीसी का एक प्रतिनिधिमंडल रियाद गया था। प्रतिनिधिमंडल को दक्षिणी प्रांतों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक में भाग लेना था, लेकिन एसटीसी ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल के रियाद उतरने के बाद उससे संपर्क टूट गया। उसने इस मामले पर ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त की।

एसटीसी ने कहा कि नेता ऐदारौस अल-जुबैदी अदन में ही हैं। इसने सऊदी अरब पर यमन के अल-धाले प्रांत में हवाई हमले करने और हताहतों का कारण बनने का भी आरोप लगाया।

विदेश मामलों को देखने वाले एसटीसी के अधिकारी अम्र अल-बिध ने लिखा, ‘‘एसटीसी का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में वार्ता कर रहा है, राष्ट्रपति सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अदन में ही मौजूद हैं। वे अपने लोगों को अकेला नहीं छोड़ेंगे और परिस्थितियां अनुकूल होते ही वे सीधे बातचीत करेंगे।’’

एसएबीए के बयान के अनुसार, रशद अल-अलीमी की अध्यक्षता वाली ‘प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल’ (पीएलसी) ने अल-जुबैदी पर ‘‘देश की सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाने’’ के साथ-साथ ‘‘हथियारबंद गिरोह बनाने और सशस्त्र बलों के अधिकारियों एवं सैनिकों की हत्या करने’’ का आरोप लगाया है।

यमन में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता मेजर जनरल तुर्की अल-मलकी के एक पहले के बयान में कहा गया था कि अल-जुबैदी को सऊदी अरब के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह परिषद के अन्य अधिकारियों के साथ विमान में सवार नहीं हुए।

अल-मलकी ने कहा, ‘‘वैध सरकार और गठबंधन को खुफिया जानकारी मिली थी कि अल-जुबैदी ने बख्तरबंद वाहनों, लड़ाकू वाहनों, भारी एवं हल्के हथियारों और गोला-बारूद सहित सेना के एक बड़े हिस्से को इकट्ठा किया है।’’

उन्होंने बताया कि अल-जुबैदी ‘‘किसी अज्ञात स्थान पर भाग गया है’’।

एपी सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र