(Airtel Recharge Plan/ Image Credit: Meta AI)
Airtel Recharge Plan 2026: अगर आप 2026 में कम खर्च वाला और भरोसेमंद मोबाइल रिचार्ज प्लान की तलाश रहे हैं, तो Airtel के बजट प्लान आपके लिए बढ़िया विकल्प है। कंपनी ने ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 199 रुपये और 219 रुपये के किफायती रिचार्ज पेश किए हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए हैं जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती, लेकिन कॉलिंग बिना रुकावट के चाहिए।
199 रुपये वाला प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनका फोन ज्यादातर कॉलिंग के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें 28 दिनों की वैधता है और लोकल, STD व रोमिंग कॉल्स अनलिमिटेड रहती हैं। प्लान में कुल 2GB डेटा मिलता है जो हल्के इंटरनेट इस्तेमाल जैसे मैसेजिंग या ब्राउजिंग के लिए पर्याप्त है। इसके साथ स्पैम कॉल और मैसेज प्रोटेक्शन और फ्री हेलोट्यून्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
219 रुपये वाला प्लान 199 रुपये के सभी फायदे देता है, लेकिन इसमें 3GB डेटा मिलती है। यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें कभी-कभार सोशल मीडिया, ऑनलाइन मैप्स या जरूरी इंटरनेट इस्तेमाल करना पड़ता है। 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ स्पैम प्रोटेक्शन और हेलोट्यून्स जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
जियो के पास दो एनुअल प्लान 3,999 रुपये और 3,599 रुपये है। 3,999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G कॉलिंग, रोजाना 2.5GB डेटा, 100 SMS, 365 दिनों की वैधता और साथ में फैनकोड, जियोहॉटस्टार तीन महीने का सब्सक्रिप्शन और गूगल जेमिनी प्रो 18 महीने के लिए मुफ्त मिलता है। 3,599 रुपये वाले प्लान में भी इसी तरह के फायदे हैं, बस फैनकोड सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।