Dhurandhar Box Office Collection/ imsge source: IBC24
रायपुर: बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाका हो गया है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ ने हिंदी सिनेमा की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। जियो स्टूडियोज के प्रोडक्शन हाउस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर Dhurandhar Box Office Collection पोस्टर शेयर कर यह खुशखबरी दी कि ‘धुरंधर’ अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। पोस्टर में मेकर्स ने लिखा, थैंक यू इंडिया। गणपति बप्पा मोरिया।
फिल्म ने अब तक 33 दिनों में 831 करोड़ रुपये (नेट) का कलेक्शन कर लिया है। यह रिकॉर्ड साल 2024 में रिलीज़ हुई पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ को पीछे छोड़कर हासिल किया गया है। ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने 821 करोड़ रुपये कमाए थे। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने मंगलवार तक 782 करोड़ रुपये कमाए थे और ‘पुष्पा 2’ को पूरी तरह पीछे छोड़ने के लिए इसे केवल 40 करोड़ और कमाने की जरूरत थी।
इस फिल्म ने सिंगल लैंग्वेज में सबसे ज्यादा कमाई करने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया है। हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब टॉप-4 इस प्रकार है:
‘धुरंधर’ की कहानी, शानदार एक्शन सीक्वेंस और स्टारकास्ट की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे “इंडियन सिनेमा की एक बड़ी जीत” बता रहे हैं। मेकर्स ने भी दर्शकों के उत्साह और प्यार के लिए धन्यवाद दिया।
विशेष रूप से, इस फिल्म ने पुष्पा 2 जैसी बड़ी पैन-इंडिया फिल्म को पीछे छोड़कर साबित कर दिया कि हिंदी फिल्मों में सिंगल लैंग्वेज प्रोडक्शन भी जबरदस्त रिकॉर्ड बना सकता है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘धुरंधर’ की कमाई ने हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस मानक बदल दिए हैं और आने वाले समय में बॉलीवुड में बड़े प्रोडक्शन के लिए नई दिशा तय की है।