Latest Accident News : यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा.. बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, करीब 37 लोगों की मौत और कई घायल
राज्य में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर होने से 37 लोगों की मौत हो गई!37 people died in a bus and truck collision
Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
साओ पाउलो। Latest Accident News : दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर होने से 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें टियोफिलो ओटोनी शहर के पास अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे।
Latest Accident News : अधिकारियों ने बताया कि बस टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी और एक ट्रक से टकरा गई। अग्निशमन विभाग के लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि बचाव दल के कर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभी भी कई पीड़ितों को निकाला जाना बाकी है।

Facebook



