त्रिपक्षीय वार्ता सकारात्मक रही, अगले सप्ताह और वार्ता होने की संभावना : जेलेंस्की
त्रिपक्षीय वार्ता सकारात्मक रही, अगले सप्ताह और वार्ता होने की संभावना : जेलेंस्की
कीव, 24 जनवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अबू धाबी में रूस और अमेरिका के साथ दो दिनों की त्रिपक्षीय वार्ता ‘‘युद्ध समाप्त करने के संभावित मापदंडों’’ पर ‘‘रचनात्मक’’ चर्चा के साथ समाप्त हुई।
यह पहली घोषित वार्ता है जब ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने चार साल से जारी युद्ध को समाप्त कराने के उद्देश्य से रूस और यूक्रेन के बीच बात कराई है।
जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ‘‘सभी पक्ष वार्ता के प्रत्येक पहलू पर अपनी-अपनी राजधानियों को रिपोर्ट करने और अपने नेताओं के साथ आगे के कदमों का समन्वय करने पर सहमत हुए।’’
उन्होंने कहा कि सैन्य प्रतिनिधियों ने अगली संभावित बैठक के लिए मुद्दों की पहचान की है, जो अगले सप्ताह ही हो सकती है।
यूक्रेन के नेता ने कहा, ‘‘युद्ध को समाप्त करने और वास्तविक सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में अमेरिकी निगरानी और नियंत्रण की आवश्यकता समझी गई।’’
अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर ने यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया। यूक्रेन की ओर से वार्ता करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य वार्ताकार रुस्तम उमेरोव और सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव शामिल थे। जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने सैन्य खुफिया और सेना के प्रतिनिधियों को भेजा था।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि ये वार्ताएं ‘‘संवाद को बढ़ावा देने और संकट के राजनीतिक समाधान खोजने’’ के प्रयासों का हिस्सा हैं।
जेलेंस्की ने हालांकि बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में कहा था कि एक संभावित शांति समझौता ‘लगभग तैयार’ है, फिर भी कुछ संवेदनशील मुद्दे, विशेष रूप से भूमि से मुद्दे अनसुलझे हैं।
शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता शुरू होने से कुछ घंटे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रात भर चली बातचीत में विटकॉफ और कुशनर के साथ यूक्रेन समझौते पर चर्चा की।
क्रेमलिन का कहना है कि शांति समझौते तक पहुंचने के लिए, कीव को पूर्व के उन क्षेत्रों से अपनी सेना वापस बुलानी होगी, जिन्हें रूस ने कब्जा करके अपनी सीमा में शामिल होने का दावा किया है, लेकिन पूरी तरह से अपने अधिकार में नहीं लिया है।
कीव शहर के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, वार्ता के दूसरे दिन रूस ने ड्रोन से राजधानी को निशाना बनाया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
खारकीव के क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने शनिवार को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर पर रूस द्वारा ड्रोन से किये गए हमलों में 27 लोग घायल हो गए।
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबीहा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पुतिन ने ठीक उसी समय बड़े ही निंदनीय ढंग से यूक्रेन पर एक क्रूर और व्यापक मिसाइल हमले का आदेश दिया, जब प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अबू धाबी में बैठक कर रहा था।’’
सिबीहा ने कहा, ‘‘उसके मिसाइलों ने न केवल हमारे लोगों को, बल्कि वार्ता की मेज को भी निशाना बनाया है।’’
एपी धीरज सुरेश
सुरेश
सुरेश


Facebook


