Chicago Immigration: शिकागो में ट्रंप प्रशासन की सख्त कार्रवाई… हेलीकॉप्टर और रसायन से ऑपरेशन ने बढ़ाया डर

शिकागो में संघीय एजेंट्स की बढ़ती आक्रामक कार्रवाइयों ने शहर में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। हेलीकॉप्टर, रासायनिक एजेंट और देर रात की छापेमारी से समुदायों में गुस्सा और तनाव बढ़ रहा है।

Chicago Immigration: शिकागो में ट्रंप प्रशासन की सख्त कार्रवाई… हेलीकॉप्टर और रसायन से ऑपरेशन ने बढ़ाया डर

Image Source: ANI

Modified Date: October 6, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: October 6, 2025 9:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • शिकागो में हेलीकॉप्टर और रासायनिक एजेंट से इमिग्रेशन ऑपरेशन तेज।
  • 4 हफ्तों में 1,000 से अधिक प्रवासी गिरफ्तार, नैशनल गार्ड की तैनाती की योजना।
  • स्कूलों और अस्पतालों के पास हुई कार्रवाई से बढ़ा तनाव और भय।

Chicago Immigration: शिकागो में संघीय इमिग्रेशन एजेंसियों ने हाल के हफ्तों में अपनी कार्रवाई को बेहद आक्रामक बना दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की इन नई रणनीतियों में हेलीकॉप्टर का उपयोग, स्कूलों के पास रासायनिक एजेंट फेंकना और अस्पताल में जनप्रतिनिधियों को हिरासत में लेना जैसी घटनाएं शामिल हैं। इन कार्रवाइयों ने शहर के पड़ोसों में भय और तनाव का माहौल बना दिया है। इलिनॉइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वो हमारे इलाकों को युद्ध क्षेत्र में तब्दील कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि एजेंट्स द्वारा टीयर गैस और स्मोक ग्रेनेड फेंकना नागरिक स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है।

शिकागो में स्थानीय और संघीय एजेंसियों के बीच तनाव और बढ़ गया जब एक लीक हुए मैसेज में सामने आया कि शहर की पुलिस को बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों की मदद करने से मना कर दिया गया था, जबकि वो एक हिंसक झड़प के दौरान मदद मांग रहे थे।

हेलीकॉप्टर से छापेमारी

रविवार को साउथ साइड के एक अपार्टमेंट में संघीय एजेंट्स ने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और बिना निशान वाली ट्रकों का इस्तेमाल करके 37 प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशन देर रात हुआ जब एजेंट्स ने इमारत को चारों ओर से घेरकर दरवाजे खटखटाए और निवासियों को बाहर निकाला। गिरफ्तार किए गए लोगों में बच्चे और माता-पिता भी शामिल थे जिन्हें जिप टाई से बांधा गया था। 67 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रॉड्रिक जॉनसन को भी कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया, “एजेंट्स ने दरवाजा तोड़ दिया, मुझे जिप टाई में बांध दिया। जब मैंने वॉरंट और वकील की मांग की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।”

 ⁠

स्कूलों के पास रासायनिक एजेंट

Chicago Immigration: पिछले हफ्ते एक ऑपरेशन के दौरान एजेंट्स ने स्कूल के पास रासायनिक कैनिस्टर फेंके जिससे छात्रों को स्कूल में ही रुकना पड़ा। सिटी काउंसिल सदस्य जेसी फुएंटेस को अस्पताल में हाथकड़ी लगाई गई जब उन्होंने वॉरंट दिखाने की मांग की। राज्य प्रतिनिधि लिलियन जिमेनेज ने इसे “हमारे पड़ोस पर हमला” बताया और कहा कि ये संविधान और नागरिक स्वतंत्रता के खिलाफ है।

नैशनल गार्ड की तैनाती की तैयारी

पिछले महीने शुरू हुए इस क्रैकडाउन में अब तक शिकागो क्षेत्र से 1,000 से ज्यादा प्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कुछ अमेरिकी नागरिक, कानूनी प्रवासी और बच्चे भी शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन यहां नैशनल गार्ड के सैनिक तैनात करने पर भी विचार कर रहा है। हर दिन शहर में नई कार्रवाइयां हो रही हैं जिससे 2.7 मिलियन आबादी वाले शिकागो में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय एक्टिविस्ट, नेता और निवासी इसे “डराने की राजनीति” बता रहे हैं।

READ MORE: Flipkart Big Festive Dhamaka: फेस्टिव ऑफर्स फिर लौटे! Flipkart की नई सेल में स्मार्टफोन और iPhone पर जबरदस्त छूट

Vivo V60e launch Date: Vivo का सबसे धांसू फोन! 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।