Trump on PM Modi: ट्रम्प ने फिर किया बड़ा दावा, 350% टैरिफ की धमकी पर पीएम मोदी ने किया फोन, कहा- हम जंग खत्म कर चुके

Trump again made a big claim: भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की।

Trump on PM Modi:  ट्रम्प ने फिर किया बड़ा दावा, 350% टैरिफ की धमकी पर पीएम मोदी ने किया फोन, कहा- हम जंग खत्म कर चुके

Trump on PM Modi, image source: ANI

Modified Date: November 20, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: November 20, 2025 11:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "पहले पाकिस्तान, फिर मोदी का फोन आया" – ट्रम्प
  • पहले 250% टैरिफ धमकी का भी किया था जिक्र
  • भारत पर टैरिफ कम करने का ऐलान

वॉशिंगटन डीसी: Trump again made a big claim, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को उन्होंने 350% टैरिफ लगाने की चेतावनी देकर खत्म कराया था। ट्रम्प ने यह बयान अमेरिका–सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में दिया।

“पहले पाकिस्तान, फिर मोदी का फोन आया” – ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा कि सबसे पहले उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का फोन आया, जिन्होंने उनका धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने “लाखों लोगों की जान बचा ली।” उनके अनुसार इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और मोदी ने कहा “हम खत्म कर चुके हैं।” ट्रम्प ने पूछा— “क्या खत्म कर चुके हो?” इस पर मोदी ने जवाब दिया—“हम जंग नहीं करने जा रहे हैं।”

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ

Trump on PM Modi, भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस संघर्ष-विराम की जानकारी भी साझा की थी और इसके बाद से 60 से अधिक बार यह दावा दोहरा चुके हैं कि तनाव उनकी दखलअंदाजी से कम हुआ। हालांकि भारत लगातार कहता रहा है कि सीजफायर दोनों देशों की सीधी बातचीत का नतीजा था, किसी तीसरे देश का इसमें कोई योगदान नहीं था।

 ⁠

पहले 250% टैरिफ धमकी का भी किया था जिक्र

29 अक्टूबर को साउथ कोरिया में APEC CEO समिट में भी ट्रम्प ने इसी तरह का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि जब भारत और पाकिस्तान संघर्ष में थे और उनकी अपील के बाद भी नहीं माने, तो उन्होंने दोनों पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रम्प के अनुसार इसके दो दिन बाद दोनों देशों के नेताओं ने उन्हें फोन कर सीजफायर पर सहमति जताई। इस दौरान ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ भी की और मुनीर को जबरदस्त फाइटर बताया।

भारत पर टैरिफ कम करने का ऐलान

10 नवंबर को ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और भारत एक नए व्यापार समझौते के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा। उन्होंने कहा— “वे अभी मुझे ज्यादा पसंद नहीं करते, लेकिन जल्द करेंगे। हमें एक अच्छा सौदा मिल रहा है।”

ट्रम्प का दावा है कि भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ में से 25% “रेसीप्रोकल” और 25% “रूसी तेल खरीद” पर पेनल्टी के रूप में लगाया गया था। ट्रम्प का आरोप है कि भारत से तेल खरीद के जरिए रूस यूक्रेन युद्ध को फंड मिलता है।

“मोदी के साथ शानदार संबंध”

ट्रम्प ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना सभ्यता वाला देश है, जिसकी आबादी 1.5 अरब से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उनके प्रधानमंत्री मोदी के साथ “शानदार संबंध” हैं और अमेरिकी राजदूत सर्जियो इन रिश्तों को और मजबूत कर रहे हैं। ट्रम्प के अनुसार, भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com