India Pakistan Ceasefire: ट्रंप ने फिर की सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश, दूसरे देशों में जाकर कह रहे ऐसी बातें, पूरा बयान सुन रह जाएंगे हैरान

ट्रंप ने फिर की सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश, दूसरे देशों में जाकर कह रहे ऐसी बातें, Trump again tried to take credit for the ceasefire

India Pakistan Ceasefire: ट्रंप ने फिर की सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश, दूसरे देशों में जाकर कह रहे ऐसी बातें, पूरा बयान सुन रह जाएंगे हैरान

Donald Trump/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 15, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: May 15, 2025 5:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अपनी मध्यस्थता का दावा किया।
  • ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की।
  • ट्रंप ने Apple को भारत में प्रोडक्ट बनाने से मना किया और कहा कि भारत खुद इस पर काम करेगा।

रॉयटर्स, दोहा। India Pakistan Ceasefire:  अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था। इसके बाद दोनों ने देशों में हमले करने करना बंद कर दिया है। इसी बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अरब दौरे के दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को वार की बजाय ट्रेड करने को कहा था। ट्रंप ने यह बयान कतर में एक बेस पर अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते हुए दिया। भारत में एक बार फिर ट्रंप के इस बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

Read More : Donald trump statement on india: राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की! 

India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों ने कूटनीति और संयुक्त राज्य अमेरिका के दबाव के बाद शनिवार को युद्ध विराम पर सहमत होने के बाद लगभग तीन दशकों में अपनी सबसे खराब लड़ाई रोक दी। उन्होंने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान को सलाह दी थी कि वे वार के बजाय ट्रेड पर ध्यान केंद्रित करें और दोनों इससे खुश हैं। इसके पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की बात भी कही थी। भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी।

 ⁠

Read More : Upcoming OnePlus phone in India 2025: वनप्लस लवर्स के लिए खुशखबरी.. भारत में जल्द ही मिड रेंज में लॉन्च होंगे ये तगड़े स्मार्टफोन्स, मिलेंगे शानदार फीचर्स

डोनाल्‍ड ट्रंप ने Apple के सीईओ को इस चीज के लिए किया मना

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर व्‍यापार वार्ता चल रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से भारत में एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स बनाने से मना किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इंडिया में एप्‍पल के प्रोडक्‍ट्स बनाओ, वो खुद अपना देख लेंगे। इसके अलावा, ट्रंप ने एक और बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भारत ने US की कई चीजों पर शून्‍य टैरिफ लगाने का ऑफर दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, क्योंकि भारत इम्‍पोर्ट टैक्‍स (India Import Tax) पर समझौता चाहता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।