अमेरिकी शिक्षा विभाग को बंद करने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी शिक्षा विभाग को बंद करने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी शिक्षा विभाग को बंद करने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप
Modified Date: March 20, 2025 / 08:23 am IST
Published Date: March 20, 2025 8:23 am IST

वाशिंगटन, 20 मार्च (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शिक्षा विभाग को बंद करने के लिए एक शासकीय आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार और उदारवादी विचारधारा से दूषित करार दिया है। हालांकि ट्रंप के लिए शिक्षा विभाग को बंद करना आसान नहीं है और यह कांग्रेस की सहमति से ही संभव है। शिक्षा विभाग का गठन 1979 में किया गया था।

 ⁠

व्हाइट हाउस की तथ्यान्वेषी रिपोर्ट में कहा गया है कि आदेश में शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन को ‘‘शिक्षा विभाग को बंद करने और शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को सौंपने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जाएगा, साथ ही उन सेवाओं, कार्यक्रमों और लाभों की प्रभावी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिन पर अमेरिकी निर्भर हैं।’’

एपी खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में