ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने संबंधी सवाल का जवाब देने से किया इनकार
ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने संबंधी सवाल का जवाब देने से किया इनकार
वाशिंगटन, 31 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती बरकरार रखना चाहते हैं या नहीं।
बृहस्पतिवार को जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई के लिए सीरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, “हम इस बारे में फैसला लेंगे। हम सीरिया में दखल नहीं दे रहे। सीरिया की समस्याएं उसकी अपनी समस्याएं हैं। वहां पर बहुत सारी समस्याएं हैं। उन्हें हर चीज में हमारे दखल की जरूरत नहीं है।”
इससे पहले ट्रंप ने दिसंबर में विद्रोहियों द्वारा सीरियाई नेता बशर अल-असद को अपदस्थ करने से ठीक पहले कहा था कि अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से वापस बुला लेना चाहिए।
अमेरिका कई वर्षों से कहता रहा है कि सीरिया में लगभग 900 सैनिक तैनात हैं, लेकिन अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने दिसंबर में कहा था कि सैनिकों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है।
सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर अमेरिका और सीरिया के पड़ोसी देशों तुर्की व इराक के बीच लंबे समय से टकराव रहा है। तुर्की और इराक चाहते हैं कि अमेरिकी सैनिकों की तैनाती सीमित की जाए जबकि इजराइल का कहना है कि अमेरिका को देश में सैनिकों की मौजूदगी बरकरार रखनी चाहिए।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



