Trump warns Apple: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को फिर दी धमकी, बोले – ‘अगर भारत में आईफोन बनाया तो…’

Trump warns Apple: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को फिर दी धमकी, बोले - 'अगर भारत में आईफोन बनाया तो...'

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 10:19 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 10:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को फिर धमकी दी
  • भारत में आईफोन मत बनाओ, ऐसा किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • एप्पल ही नहीं, विदेश में बनने वाले सभी स्मार्ट फोन पर भी लगेगा टैरिफ - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Trump warns Apple: न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को एक बार फिर धमकी दे दी है। ट्रंप ने कहा है कि एप्पल यदि भारत में संयंत्र लगाना चाहता है तो ठीक है, लेकिन ऐसा करने पर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की यह कंपनी बिना शुल्क के अमेरिका में अपने उत्पाद नहीं बेच पाएगी। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उन्होंने अमेरिकी परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अपने कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए।

Read More: Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता… राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी 

ट्रंप ने कहा कि,  ‘‘…लेकिन टिम (कुक) के साथ मेरी सहमति थी कि वह ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह संयंत्र बनाने के लिए भारत जा रहे हैं। मैंने कहा, ‘‘भारत जाना है, तो ठीक है, लेकिन आप शुल्क के बिना यहां बिक्री नहीं कर पाएंगे’ और ऐसा ही है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हम आईफोन के बारे में बात कर रहे हैं। अगर वे इसे अमेरिका में बेचना चाहते हैं तो मैं चाहता हूं कि इसे अमेरिका में ही बनाया जाए।’’

Read More: NITI Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज.. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बैठक में शामिल होंगे सीएम साय 

बता दें कि, ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले एप्पल आईफोन का विनिर्माण अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि ‘‘भारत या किसी अन्य स्थान पर।’’उन्होंने धमकी दी कि अगर कंपनी इसका पालन नहीं करती है तो वह उसके उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। ट्रंप ने लिखा, “मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का विनिर्माण यहीं किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर। यदि ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा।’’

Read More: Waaree Energies Share Price: छोटा निवेश, बड़ा धमाका!, इस स्टॉक ने बनाया आम निवेशक को करोड़पति 

मालूम हो कि, पिछले सप्ताह ही ट्रंप ने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान दोहा में कहा था कि उन्होंने एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से कहा है कि वह भारत में निर्माण न करें, बल्कि अमेरिका में अपनी विनिर्माण क्षमता विकसित करें। टिम कुक के नेतृत्व वाली एप्पल कंपनी आईफोन विनिर्माण को चीन से भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है।

 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को क्या धमकी दी है?

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर एप्पल भारत या किसी दूसरे देश में आईफोन बनाएगा और उन्हें अमेरिका में बेचेगा, तो उन पर 25% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जाएगा।

ट्रंप के इस बयान का क्या मतलब है?

ट्रंप चाहते हैं कि एप्पल आईफोन का निर्माण अमेरिका में करे, न कि विदेशों में। उनका मकसद अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। विदेश में बने फोन्स पर टैक्स लगाने की बात इसी दिशा में है।

क्या भारत में आईफोन बन रहे हैं?

हाँ, वर्तमान में लगभग 50% आईफोन भारत में बनाए जा रहे हैं, खासकर चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में। एप्पल भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बना रहा है ताकि चीन पर निर्भरता घटे।

अगर ट्रम्प का टैरिफ लागू हो गया तो एप्पल पर क्या असर होगा?

अगर 25% टैरिफ लागू होता है, तो आईफोन की कीमत अमेरिका में बढ़ सकती है, जिससे एप्पल की बिक्री पर असर पड़ेगा। साथ ही, भारत में मैन्युफैक्चरिंग का फायदा कम हो सकता है।