भारत पर ट्रंप के टैरिफ ने दिल्ली को बीजिंग-मॉस्को धुरी की तरफ और अधिक धकेल दिया: बोल्टन

भारत पर ट्रंप के टैरिफ ने दिल्ली को बीजिंग-मॉस्को धुरी की तरफ और अधिक धकेल दिया: बोल्टन

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 11:08 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 11:08 PM IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 15 अगस्त (भाषा) व्हाइट हाउस के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ ने नयी दिल्ली को बीजिंग-मॉस्को धुरी की तरफ और अधिक धकेल दिया है तथा वाशिंगटन का इस पर ध्यान न देना “अनजाने में हुई गलती” है।

ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रहे जॉन बोल्टन ने यह टिप्पणी शुक्रवार को अलास्का के एंकोरेज में ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली “अहम” बैठक से एक दिन पहले की।

बोल्टन ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जब ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन चीन पर नहीं, जो रूस से तेल खरीदता है, तो हो सकता है कि भारत इससे बीजिंग-मॉस्को धुरी की तरफ और अधिक खिंचा चला गया हो। ट्रंप प्रशासन का इस बात पर ध्यान न देना अनजाने में हुई एक गलती है।”

भाषा

शुभम पारुल

पारुल